उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण बिल को लेकर सोमवार को प्रवर समिति की बैठक आयोजित हुई थी लेकिन विपक्ष के विधायक इस बैठक में नहीं पहुंचे। जिसके कारण प्रवर समिति के अध्यक्ष संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक को स्थगित कर दिया। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आंदोलनकारियों के आरक्षण का फैसला हम मिलकर लेना चाहते हैं। इसलिए विपक्ष का बैठक में होना जरूरी था। विपक्ष के विधायक बैठक में नहीं आए इसलिए अब बैठक बाद में आयोजित होगी।
इस आरक्षण बिल को विधानसभा सत्र के दौरान पेश किया गया था। लेकिन कुछ संशोधन होने थे इसके लिए बिल को सर्वसम्मति से प्रवर समिति को भेज दिया गया था।