UttarakhandDIPR

राधा रतूड़ी बनेगी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव, सीएम धामी की मिली मंजूरी

Aanchal
1 Min Read

उत्तराखंड में एक नया इतिहास रचने वाला है। बता दे कि प्रदेश में पहली महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी बनेगी। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने हामी भर दी है। राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं जो देहरादून, टिहरी अन्य जिलों की जिलाधिकारी रह चुकीं हैं। वहीं उनसे पहले प्रदेश में केंद्र में प्रतिनियुक्ति में कार्यरत 1988 बैच के आइएएस डॉ. एसएस संधु ने  उत्तराखंड के मुख्य सचिव का पदभार संभाला था। 

बता दे कि डॉ. एसएस संधु केंद्र की मोदी सरकार में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वहीं उत्तराखंड में एक साल अपना पदभार संभालने के बाद अब उनकी दोबारा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चाएं भी बन रही हैं।

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू का सेवा विस्तार आज 31 जनवरी को खत्म हो रहा है। वहीं राधा रतूड़ी की गिनती ईमानदार अफसरों में होती है। आपको बता दे कि वह उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी की पत्नी हैं।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।