उत्तराखंड के श्रीनगर में खिसू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में एक 11 साल के बच्चे पर गुलदार ने हमला कर मार दिया। आपको बता दे कि इस बच्चे का नाम अंकित बताया जा रहा है। वहीं अंकित की माँ ग्रहणी और पिता चंडीगढ़ में नौकरी करते है।
बताया जा रहा है कि 11 साल का अंकित अपने दोस्तों के साथ आंगन पर खेल रहा था इसी दौरान गुलदार ने हमला कर के बुरी तरह घायल कर दिया। आंगन में ही कंचे खेल रहे अपने तीन साथियों के साथ खेलते- खेलते एक कंचा दूर गिर गया। जैसे ही अंकित कंचे को ढूंढने के लिए गया गुलदार ने उसपर हमला कर दिया। जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गया। गांव वालों ने तुरंत बच्चे को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया।
वहीं अपने 11 साल के मासुम से बच्चे को खोने के बाद पूरा परिवार सदमें में है। वहीं पूरे गांव में मातम छा गया है। वहीं अब इस घटना के बाद स्थानीय लोगो में गुलदार को लेकर डर भी बैठ गया है। स्थानीय लोगो ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
इस घटना की जानकारी प्राप्त होने के तुरंत बाद वन विभाग की टीम रेंजर ललित मोहन नेगी के नेतृत्व में गांव में पहुंची, और घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं वन विभाग की SDO लक्की सिंह ने बताया कि बच्चे पर गुलदार के हमले की सूचना उन्हें देर रात शनिवार को मिली थी।
मौके पर वन विभाग की टीम पहुची और गांव में एक टीम को गस्त के लिए भेजा गया है। वहीं अब विभाग आगे कि कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है। जबकि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के पेट में गुलदार के नाखूनों के निशान पाए गए हैं हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।