UttarakhandDIPR

उत्तराखंड में सिंगल विंडो से 18 हजार करोड़ के निवेश को मिली मंजूरी, 26 हजार लोगो को मिलेगा रोजगार

Aanchal
2 Min Read

उत्तराखंड में वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर प्रदेश सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम से 18 हजार करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है। बता दें कि इस निवेश के धरातल पर उतरने से प्रदेश के लगभग 26 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए अब तक लगभग दो लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर करार हो चुका है। जिसको शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है।

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने राज्य में औद्योगिक निवेश प्रस्तावों के लिए विभिन्न विभागों की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है। जिसमे वित्तीय वर्ष 2023-24 में नवंबर माह तक लगभग 18 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें सबसे अधिक निवेश प्रस्ताव देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिले के है। वहीं इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश को भी स्वीकृति दी गई।

अगले माह 8 और 9 दिसंबर को देहरादून मे होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए रोड शो में दो लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हो चुके हैं। जबकि सरकार ने सम्मेलन के लिए 2.50 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए है कि जिन निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हुआ है उनमें प्राथमिकता वाले प्रस्तावों को धरातल पर उतारने में तेजी से काम किया जाए।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।