UttarakhandDIPR

उत्तराखंड में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती,जाने पूरी डिटेल्स..

Aanchal
2 Min Read

अगर आप 10वीं पास हैं तो आपके लिए एक काम की खबर है। जो भी 10 वीं पास युवा हैं उनके लिए नौकरी से जुड़ी खबर हैं। बता दे कि उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भर्ती निकाली है। जिसमे अप्रेंटिस के पदों भर्ती होनी है। वहीं भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी इच्छुक  उम्मीदवार हैं वो 1 फरवरी, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकता है। 

बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने  मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और ह्यूमन रिसोर्स समेत विभिन्न ट्रेड्स के लिए भर्ती निकाली है। जिसमें कुल 473 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित पदों उम्मीदवारों को देश के विभिन्न राज्यों में होंगी नियुक्त किया जाएगा जैसे- उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, हरियाणा, असम, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्र प्रदेश समेत अन्य राज्य।।

वहीं भर्ती के लिए आवेदन करने के इक्छुक उम्मीदवारों को दसवीं  पास के साथ ही संबंधित ट्रेड में दो या तीन साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। जबकि उम्मीदवारों की आयु 12 जनवरी 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा किया जाएगा। जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।  कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाए। होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करके एक नया पेज ओपन होगा जिसके बाद उम्मीदवारों को अप्रेंटिस लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज फिर से खुलेगा, जहां एक पंजीकरण लिंक उपलब्ध होगा।लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें।एक बार हो जाने पर, खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।