ऋषिकेश घूमने आये पर्यटकों के लिए एक खबर है I पर्यटकों का सबसे आकर्षण का केंद्र रामझूले पर आवाजाही बंद कर दी गई है I लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मुनिकीरेती क्षेत्र में रामझूले की नींव के पास दरार आ गई है I जिस वजह से आवाजाही को बंद करने के निर्देश दिए गये है I ताकि कोई बड़ा हादसा न हो सके I
भारी बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर है I जिसके कारण भी दरार आ रही है I वहीं एसडीएम ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवाजाही रोकने के निर्देश दे दिए है I पुलिस ने बेरिगेटिंग लगाकर पर्यटकों को रामझूले में जाने से रोकना शुरू कर दिया है I
ऋषिकेश घूमने आये पर्यटकों के लिए रामझूला आकर्षक का केंद्र रहा है I पर्यटकों को इसकी बनावट और इसकी सजवाट बहुत लुभाती है I लेकिन अब आवाजाही बंद होने पर पर्यटकों को निराशा होगी I