ऋषिकेश के नामी मिर्गी रोग विशेषज्ञ का अवैध कसीनो का भंडाफोड़ किया है। मिर्गी रोग विशेषज्ञ आरके गुप्ता के पौड़ी के गंगा भोगपुर में बने नीरज फॉरेस्ट रिजार्ट के वेलनेस सेंटर में चल रहे कसीनो से पुलिस ने 37 लोगों को पकड़ा। आपको बता दें कि इनमें 5 महिलाए और ऋषिकेश कोतवाली का सिपाही भी शामिल है। पुलिस ने मौके से 5 लाख से ज्यादा कैश,3,993 कसीनो चिप्स, 37 मोबाइल फोन, छह शराब की बोतलें भी बरामद की हैं।
पौड़ी के लक्ष्मणझूला थाने में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक और वह काम कर रहे लोगो के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कर दी है। साथ ही रिजॉर्ट के वेलनेस सेंटर को भी बंद कर दिया है।
मामले के बारे में एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि सूचना मिली थी कि नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कसीनो का संचालन हो रहा है। जिसके बाद एएसपी कोटद्वार जया बलोनी और सीओ श्रीनगर रविंद्र चमोली के नेतृत्व में टीम बनाई और बृहस्पतिवार देर रात रिजॉर्ट में छापा मारकर कसीनो का भंडाफोड़ किया।