देहरादून: बीते कुछ समय पहले दून पुलिस को स्नेचिंग की कई शिकायतें मिली जिसके बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कैण्ट को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर वहां तथा आस-पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया तथा सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए उन्हें सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के दौरान दिनाँक 18/03/25 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान उक्त घटनाओ में शामिल 02 अभियुक्तो 01: कुबेर गुप्ता तथा 02: शुभम जलाल को घटनाओं में लूटे गये मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीपी-9172 एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कूटी को माह दिसम्बर में पटेलनगर क्षेत्र से चोरी करना बताया गया, साथ ही देहरादून में अलग-अलग स्थानों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाओ को अंजाम देना तथा उक्त मोबाइल फोनों को अपने एक अन्य साथी विशाल को बेचने की जानकारी दी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त विशाल उर्फ बिहारी को अन्य घटनाओ में छीने गये मोबाइल फोनों तथा अभियुक्तों द्वारा कैण्ट क्षेत्र से चोरी की गयी स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त कुबेर तथा शुभम द्वारा बताया गया कि वे दोनो एक दूसरे को पिछले 06 सालों से जानते हैं तथा दोनो नशे के आदी हैं। अपने नशे की पूर्ति के लिये अभियुक्तों द्वारा राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल छीनने तथा सूनसान स्थानो पर खडे वाहनों को चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। चोरी किये गये मोबाइल फोनों तथा स्कूटियों को अभियुक्त अपने साथी विशाल के पास सस्ते दामों में बेच देते है।
अभियुक्त विशाल जुआ खेलने का आदी है तथा अभियुक्तों से मिले मोबाइलों तथा अन्य सामान को उसके द्वारा अन्य राज्यों में ऊंचे दामों पर बेचकर अपने जुए की लत को पूरा किया जाता है। कैंट क्षेत्र में हुई घटनाओं से पूर्व दिनांक: 3 मार्च 2025 को अभियुक्त शुभम जलाल पुणे से देहरादून आया था तथा साधुराम इण्टर कालेज के ग्राउण्ड में अभियुक्त कुबेर तथा विशाल उर्फ बिहारी से मिला, जहां तीनों ने मिलकर मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाई, योजना के अनुसार अभियुक्त शुभम तथा कुबेर द्वारा दिनांक: 03-03-25 को यमुना कालोनी के पास एक महिला से तथा दिनांक: 06-03-25 को गोविन्द गढ ईदगाह के पास एक युवती से मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया गया। ईदगाह के पास घटना कों अंजाम देने के बाद अभियुक्त कोलागढ से सालावाला होते हुए दिलाराम की ओर भागे, इस दौरान अभियुक्तों द्वारा राह चलते 03 अन्य व्यक्तियों के फोन भी छीन लिये थे। उक्त सभी घटनाओं में अभियुक्तों द्वारा पटेलनगर क्षेत्र से चोरी की गयी स्कूटी का इस्तेमाल किया गया था। उक्त घटनाओं में छीने/लूटे गये मोबाइलों को दोनो अभियुक्तों द्वारा अपने साथी विशाल उर्फ बिहारी को सस्ते दामों में बेच दिये थे।