UttarakhandDIPR

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लिया एक्शन, तहसीलदार को निर्देश

Aanchal
2 Min Read

कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत ने कल मंगलवार को भीमताल के समीप जंतवाल गांव के तीन निर्माणाधीन भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान आयुक्त को कई अनियमिताएं दिखी।

जिसमे जंतवाल गांव में निर्माणाधीन भवन के पास अवैध खनन करने पर कमिश्नर ने दो बिल्डरों और जेसीबी संचालक के खिलाफ तहसीलदार, पटवारी को जांच और चालान काटने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि वन विभाग की जमीन में बन रहे बिना आज्ञा के निर्माणाधीन होम स्टे और अवैध तरीके से चीड़ के करीब 6 पेड़ काटे गए। वहीं अब आयुक्त ने होम स्टे निर्माण में रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन करने पर चालान, दो माह से निर्माणाधीन होमस्टे में चोरी की बिजली पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इसी को लेकर तहसीलदार, वन विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों मामले की जांच करने की बात कही।

कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए पटवारी और अधिकारियों को ग्रामीण इलाकों में समय-समय में निरीक्षण और कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की बात कही। साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को पर्वतीय इलाकों में जे सी बी के कार्यों का विवरण रखने के निर्देश दिए।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।