UttarakhandDIPR

उत्तराखंड: केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नेे किया सिलक्यारा सुरंग का स्थलीय निरीक्षण

Aanchal
3 Min Read

उत्तराखंड में बीते दिनों हुए सिल्क्यारा सुरंग हादसे की स्थलीय निरिक्षण करने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन  गडकरी सिलक्यारा पहुंचे I जहाँ उन्होंने सुरंग में फंसे श्रमिकों कोबाहर निकालने के लिए चलाए गय रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की। केन्द्रीय मंत्री ने इस दौरान कहा कि देश व दुनिया में उपलब्ध श्रेष्ठतम विशेषज्ञों की सहायता से  सुरंग में फंसे लोगोें को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने रेस्क्यू अभियान में जुटे संगठनों और अधिकारियों को अधिकतम तैयारी और आवश्यक संसाधनों का समय रहते इंतजाम करने की सलाह दी ,साथ ही कहा कि रेस्क्यू के हर विकल्प पर उच्च क्षमता व तत्परता के साथ काम किया जाय।

रविवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सिलक्यारा सुरंग का दौरा करने पहुचे I सुरंग के अंदर जाकर उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और सुरंग परियोजना व रेस्क्यू अभियान में जुटे लोगों से इस हादसे व बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली। वहीं उन्होंने सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें  भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी ताकत और मेहनत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि श्रमिकों की जान बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी बेहतर संभावना वाले विकल्प के लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े सरकार चुकाएगी।

वहीं इस दौरान नितिन गडकरी ने रेस्क्यू में जुटे संगठनों व प्रशासन के अधिकारियों की बैठक की I जिसमे  रेस्क्यू अभियान की समीक्षा कर नए विकल्पों और संभावनाओं के बारे में भी विस्तार से विचार-विमर्श किया। बैठक में कहा कि देश के साथ ही दुनियाभर में इस रेस्क्यू के लिए उपलब्ध उच्चतम दक्षता, अनुभव और संसाधनों का ब्यौरा तत्काल जुटाकर इस अभूतपूर्व चुनौती से निपटने के लिए जो भी उपयोगी समाधान नजर आए, उस पर फौरन अमल किया जाय।

इस दौरान मौके पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव डा. एस.एस. संधू, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डा. रंजीत सिन्हा, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अपर सचिव महमूद अहमद, पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल, प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार व उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, विधायक यमुनोत्री संजय डोभाल, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, कर्नल दीपक पाटिल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, एनएचआईडीसीएनल के निदेशक अंशु मनीष खलखो, अधिशासी निदेशक संदीप सुधेरा सहित विभिन्न विभागों व संगठनों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।