UttarakhandDIPR

कैबिनेट बैठक के बाद सीएम धामी ने धर्मनगरी में की गंगा आरती, हरिद्वार को दी बड़ी सौगात

Aanchal
2 Min Read

प्रदेश में कल सोमवार को कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल रहे जिसके बाद वह धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे और पूरे दिन वहीं पर रहे। इस दौरान उन्होंने धर्मनगरी हरिद्वार को कई बड़ी सौगात दी। यह पहुंच उन्होंने गंगा आरती की ओर इसी दौरान उन्होंने हरकी पैड़ी पर राजा भागीरथी की तपस्या और मां गंगा की मूर्ति का लाइट एंड शो के जरिए दर्शन कराने की घोषणा की।

इसके अलावा उन्होंने कनखल के सतीकुंड को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के लिए उसके सौंदर्यीकरण की घोषणा भी की। वहीं गंगा तट से सीएम धामी ने इस शक्तिपीठ और वहां समूचे क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की घोषणा की ।

सीएम धामी ने ये भी कहा कि विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर मां गंगा की आरती में शामिल होने वाले भक्त गंगा के अवतरण का पूरा दृश्य लाइट एंड शो के जरिए पूरे वर्ष देखेंगे।

लेजर शो पर भी होगा विचार

सीएम धामी ने बताया कि हरिद्वार की हर की पौड़ी पर आरती के समय के आसपास वाटर लेजर शो के लिए भी वह जल्द ही विचार करेंगे।

इसके अलावा सीएम धामी ने हरकी पैड़ी स्थित घाटों के ब्रिज के सौंदर्यीकरण के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल की ओर से बनाए गए हरकी पैड़ी क्षेत्र के चहुंमुखी विकास और सौंदर्यीकरण को पूर्व में ही स्वीकृति दे दी गई है। इसके तहत अब ब्रिजों पर लाइटिंग सिस्टम कराने के निर्देश दिए। इससे धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।