हरिद्वार के बहादराबाद में यूपी पुलिस के सिपाही और टोलकर्मियों के बीच हाथापाई हो गई। इसकी वजह है कि पर्ची में गाड़ी का नंबर गलत डाल दिया था। वहीं टोलकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मी के बेटे को धक्का दिया। और मारपीट शुरू की। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और तीन टोल कर्मियों को पकड़ थाने ले गई।
यह घटना गुरुवार रात की है जब यूपी से आया पुलिसकर्मी वीर सिंह अपने परिवार के साथ बहादराबाद टोल प्लाजा से वापस घर मेरठ लौट रहे थे। उन्होंने प्लाजा पर टोलकर्मियों को अपना परिचय पत्र दिखाया।
लेकिन टोल कर्मियों ने टोल टैक्स देने के बाद ही गाड़ी पास करने को कहा, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने दो सौ रुपये की रसीद कटवा ली। वहीं कुछ दूर पहुंच पुलिसकर्मी ने देखा तो गाड़ी का नंबर रसीद पर गलत था।
इस घटना को लेकर थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि प्रकरण में तीन टोलकर्मियों को हिरासत में लिया गया है। अब मामले की जांच की जा रही है।