UttarakhandDIPR

जरूरी खबर: देहरादून में आज रहेगा इन जगहों पर रूट डाइवर्ट, देखिए ट्राफिक प्लान

Aanchal
3 Min Read

 देहरादून आने जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। जो आज 26 फरवरी को देहरादून की तरफ जाने की सोच रहे है वो घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ ले। बता दें कि 26 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया गया है। सत्र जारी रहने तक ये रूट प्लान जारी रहेगा।

आज से प्रस्तावित “विधानसभा सत्र” के दौरान और सत्र समाप्ति तक देहरादून शहर का यातायात प्लान बदला रहेगा। सत्र के चलते जगह-जगह बैरियर लगाए गए है। सत्र दौरान धरना प्रदर्शन आदि के दृष्टिगत यातायात / कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु देहरादून के निम्न स्थलों पर बैरियर बनाए गए हैं। 

प्रगति विहार में बैरियर

शास्त्रीनगर में बैरियर

बाईपास में बैरियर

डिफेंस कॉलोनी में बैरियर

विधानसभा तिराहा में बैरियर

यहाँ रहेगा रूट डायवर्जन

सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर भेजा जाएगा।

रिस्पना क्षेत्र में भारी वाहनों को आंशिक रुप से लालतप्पड़, हर्रावाला व नयागांव पर रोका जायेगा।

देहरादून से हरिद्वार ,ऋषिकेश, टिहरी ,चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी ,फव्वारा चौक से पुलिया नम्बर 06 की ओर भेजा जाएगा।

र्मपुर चौक से आई,एस,बी,टी की जाने वाले वाहनों को माता मन्दिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

मोहकमपुर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग भेजा जायेगा।

मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनो को विधानसभा तिराहा,रिस्पना,पुरानी बाई चौकी होते हुए धर्मपुर – ईसी रोड डायवर्ट किया जाएगा।

वहीं संभावित होने वाले जुलूस  केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा तथा इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में ही पार्क होंगे। जुलूस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर लाने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी डाइवर्ट किया जाएगा। 

वहीं बढ़ते यातायात डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यू-टर्न लेकर वापस डोईवाला को ओर भेजी जायेगी।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।