उत्तराखंड से एक बार फिर बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही है। यहाँ पर एक और जवान सीमा पर शहीद हो गया है। बता दे कि उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ के कुमराड़ा गांव निवासी शैलेंद्र चीन सीमा में पेट्रोलिंग के दौरान ग्लेशियर में फिसल गए। और शहीद हो गए। वहीं जवान के शहीद होने की सूचना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।जा
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शहीद जवान 28 वर्षीय शैलेंद्र कठैत चीन सीमा पर पेट्रोलिंग के लिए अपने साथियों के साथ जा रहे थे, इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया,और वह पहाड़ी से नीचे गिर गए। उनके साथियों ने बड़ी मुश्किल से निकाला लेकिन, तब तक उनकी जान चली गई थी।
वहीं आज बुधवार को शहीद जवान का पार्थिक शरीर उसके पैतृक गांव लाया जाएगा। जहां पहुँच कर पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद जवान को अंतिम विदाई दी जाएगी। बताया जा रहा है कि शहीद जवान शैलेंद्र मूलरूप से चिन्यालीसौड़ के कुमराड़ा गांव निवासी गढ़वाल राइफल के गढ़वाल स्काउट में जोशीमठ में तैनात थे। वहीं अपने घर के इकलौते चिराग थे जिनकी मौत से अब परिजनों में दुखो का पहाड़ टूट गया है। बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व ही शैलेंद्र के पिता की मौत हुई थी।