UttarakhandDIPR

देहरादून-लखनऊ वंदे भारत की टिकट बुकिंग हुई शुरू, जानिए कितना होगा किराया…

Aanchal
2 Min Read

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे बोर्ड ने देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित करने की तिथि निर्धारित कर ली है। वहीं इसके लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। बता दे कि ये वंदे भारत ट्रेन 26 मार्च से सतत् परिचालन शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार यह ट्रेन हफ्ते के 6 दिन संचालित होगी। यानी सिर्फ सोमवार को इस ट्रेन का संचालन नही होगा। चलिए इसके किराए के बारे में जानते हैं…

ट्रेन मे चेयरकार का किराया 1480 रूपये होगा। जिसमें बेस किराया 1016 , 40 रुपये रिजर्वेशन, 45 रुपये सुपरफास्ट, 56 GST, 323 कैटरिंग शामिल हैं। 

ट्रेन के एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2715 रुपए । जिसमें , 60 रुपये रिजर्वेशन, 75 रुपये सुपरफास्ट, 111 रुपये GST, 384 रुपये कैटरिंग के शामिल हैं। 

ये रहेगा देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइमटैबल:

बता दे कि ये वंदे भारत ट्रेन संख्या 22545 – 5:15 AM को लखनऊ से चलकर 1:35 PM को देहरादून पहुुंचेगी।

वहीं ट्रैन संख्या 22546 – 2:25 PM को देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना होकर 10:40 PM को लखनऊ पहुुंचेगी।

इस दौरान यह ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर कुछ समय के लिए ही रुकेगी। इसमें सीट कोच दो हैं जिसमें एसी चेयरकार की 406 सीट, एग्जीक्यूटिव चेयरकार की 35 सीट मौजूद हैं। ट्रेन में कुल 8 कोच हैं। इसमें एसी चेयरकार के लिए 7 कोच और एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए एक कोच दिया गया है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।