उत्तराखण्ड में पिछले 1 हफ्ते से बारिश से राहत मिली है। वहीं धूप के खिलने से मौसम भी सुहाना हो गया है। लेकिन एक बार फिर प्रदेशभर में बुधवार से अगले तीन दिनों तक मौसम बदलने के आसार है। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही बुधवार को पर्वतीय जिलो में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में तेज़ गर्जना के साथ बिजली चमकने और बारिश की संभावना जताई है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है। वहीं 6 से 8 सितंबर तक कई इलाकों में बारिश की आशंका जताई है। जिससे गर्मी से राहत मिलेगी I