UttarakhandDIPR

पहाड़ में मौजूद शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर,मिलेगा अतिदुर्गम क्षेत्र सेवा का लाभ

Aanchal
1 Min Read

उत्तराखंड के 7000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में कई हज़ार शिक्षक और कर्मचारी मौजूद है। वहीं इनके लिए अब राहत की खबर है। बता दें कि इन हज़ारों तैनात कर्मचारियों की अब एक साल की सेवा दो साल दुर्गम क्षेत्र में की गई सेवा मानी जाएगी। सरकार ने तबादला एक्ट में हुई लीपिकीय गलती को सुधारते हुए इसको लेकर आदेश जारी किया है। इससे अब हज़ारों शिक्षक और कर्मी दुर्गम से सुगम क्षेत्र में आ पाएंगे।

शासन ने पारदर्शी तबादले के लिए तबादला एक्ट लागु किया है। जिसके तहत 7000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर तैनात शिक्षकों और कर्मचारियों की एक साल की सेवा दो साल दुर्गम मानी जानी चाहिए थी, लेकिन लिपिकीय गलती की वजह से यह नही हो पाया। लेकिन अब इसको लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिए है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।