उत्तराखण्ड के कुमाऊँ जिले पिथौरागढ़ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा काफी उत्साह और चर्चा से भरा रहा। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ योजनाओं की सौगात दी बल्कि सीएम धामी को भी भरोसा दिलाया कि वे हमेशा साथ है। जनसभा के दौरान उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई और कहा वाह धामी जी वाह। इससे प्रदेश की राजनीती में धामी की पकड़ को और मजबूत कर दिया है।
पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे से अब कुमाऊँ के मंदिरों और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। वहीं जो भक्त केदारनाथ और बदरीनाथ धाम जाते हैं, वे आस्था के केंद्र जागेश्वर धाम, आदि कैलाश और ओम पर्वत भी आसानी से आ सकेंगे। मानसखंड मंदिर माला मिशन से जुड़कर कुमाऊँ के मंदिरों का दर्शन भी आसान होगा।
वहीं सीएम धामी ने भी हर मुलाकात में पीएम मोदी को कुमाऊँ आने का न्यौता दिया। जिससे केदारनाथ की तरह ही कुमाऊँ के तीर्थ स्थलों को भी वैश्विक पहचान मिल सके। गढ़वाल के चारधाम और अन्य पर्यटन की तरह ही कुमाऊँ में भी अब लोगो की रूचि बढने की उम्मीद है।