UttarakhandDIPR

पीएम मोदी पहले करेंगे जागेश्वर धाम के दर्शन,बाद में पिथौरागढ़ होगी जनसभा

Aanchal
1 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 अक्टूबर को उतराखंड के पिथौरागढ़ दौरे में रहेंगे। जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने पूरी तरह तैयारियां कर ली है। अपने दौरे में पीएम मोदी 12 अक्तूबर को सबसे पहले जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद उनकी पिथौरागढ़ में जनसभा होगी।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि पीएम के प्रस्तावित दौरे के अनुसार वह जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना करने के बाद सीमांत क्षेत्र जोलिकांग जाएंगे। वहाँ पहुंचकर मोदी आईटीबीपी चौकी में जवानों से मुलाकात करेंगे साथ ही वहां के स्थानीय ग्रामीणों के उत्पाद को देखेंगे और चर्चा भी करेंगे। इसी दिन वे आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे और पिथौरागढ़ में जनसभा भी।

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इसके बाद पीएम मोदी चंपावत स्थित मायावती आश्रम जाएंगे। वह वहां रात्रि विश्राम करेंगे और 13 अक्तूबर को सुबह प्रस्थान करेंगे।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।