UttarakhandDIPR

पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चमियाला में छात्र छात्राओं को कराई गई कैरियर काउंसिल

Aanchal
1 Min Read

पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चमियाला में गुरुवार 25 जनवरी को छात्र छात्राओं को भविष्य में उनके अच्छे करियर के लिए कैरियर काउंसिल का आयोजन किया गया। इस दौरान कैरियर काउंसिल व गाइडेंस के संयोजक डॉ अरविन्द मोहन पैन्यूली, रसायन विज्ञान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के विभागाध्यक्ष ने भी बच्चो को करियर से संबंधित कई महत्वपूर्ण बाते बताई।

IMG 20240126 WA0002 News Todayz पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चमियाला में छात्र छात्राओं को कराई गई कैरियर काउंसिल
पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चमियाला में छात्र छात्राओं को कराई गई कैरियर काउंसिल 4

वहीं उनके साथ ही महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रो डॉ एस के ढौंडियाल और डॉ बीडी एस नेगी के अलावा राज्य होटल प्रबंधन संस्थान नई टिहरी असिस्टेंट प्रो डॉ गौरव ममगाईं , मनीषा छेत्री (नर्सिंग ट्यूटर) ने भी छात्र छात्राओं को करियर से सम्बंधित विभिन्न विषयों की जानकारी के साथ अपना परामर्श भी दिया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह तनवार ने सभी मौजूद काउंसलरों को सम्मानित किया।

IMG 20240126 WA0001 News Todayz पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चमियाला में छात्र छात्राओं को कराई गई कैरियर काउंसिल
पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज चमियाला में छात्र छात्राओं को कराई गई कैरियर काउंसिल 5

इस मौके पर अविभावक संघ के अध्यक्ष राजपाल नेगी, उत्तम सिंह कोहली, उत्तम प्रसाद सेमवाल,सुनील बिष्ट, आशीष भण्डारी, विनीता कोटनाला व शोभा शर्मा शामिल रहे।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।