प्रदेश में मानसून के दौरान लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भुश्खलन से पहाड़ों में दरार आ गई है I जिसके चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है I वहीं केंद्र सरकार ने दरकते पहाड़ों के उपचार के लिए बड़ी सौगात दी है I आपको बता दें कि इसमें चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना में चिह्नित किए गए 155 क्रॉनिक लैंडस्लाइड जोन में से 89 जोन के लिए 971.68 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
अगले महीने बरसात के ख़त्म होने के साथ ही भूस्खलन जोन में उपचार कार्य शुरू कर दिया जाएगा I भारी बरसात होने से हर साल पहाड़ों में भूस्खलन होता है जिससे आमजन को काफी दिक्कतें आती है और आवाजाही में भी बाधा होती है I इसी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिनो पहले ही अपने दिल्ली दौरे के दौरान भूस्खलन जोन के ट्रीटमेंट के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बजट जारी करने का अनुरोध किया था। अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से पहले चरण में 89 क्रॉनिक लैंडस्लाइड जोन के लिए 971.68 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। जिसमे अभी तक 107 की डीपीआर प्राप्त हो गई है, जबकि 89 के लिए केंद्र सरकार की ओर से पैसा जारी कर दिया गया है।