UttarakhandDIPR

प्रदेश में सभी जगह बदला मौसम, बद्रीनाथ में हुई बर्फवारी,ठंड से लोग ठिठुरे

Aanchal
1 Min Read

उत्तराखंड में कल सोमवार से ही मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं आज मंगलवार को भी मौसम में और ज्यादा खराब हो गया है। पहाड़ से मैदान तक सर्दी बढ़ गई है। वहीं आज सुबह बदरीनाथ धाम में बर्फबारी भी हुई। वहीं, निचले इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कई इलाकों में कोहरा भी है।

वहीं आपको बता दें कि पहाड़ो की रानी मसूरी, कैम्पटी और धनोल्टी में भी आज बादल छाए हुए हैं। जबकि, शहर में सुबह का अधिकतम तापमान 7 डिग्री तक गिर गया है। जिसके कारण आज ठंड से लोग ठिठुर रहे है।

वहीं मौसम के इस हाल को लेकर मौसम विभाग ने बारिश बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है जिसमे
पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की और गर्जन के साथ बारिश होने के साथ 3500 मीटर के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।