UttarakhandDIPR

बच्चे को बचाने को गंगा में कूदी मां,जल पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू

Aanchal
1 Min Read

 
ऋषिकेश। गंगा में बह गए अपने पांच साल के बच्चे की जान बचाने के लिए एक मां ने अपनी जान को खतरे में डाल दिया। वहीं ऐन समय पर जल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों का सकुशल रेस्क्यू किया। इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि मेरठ से आए एक परिवार के कुछ सदस्य नाव घाट पर गंगा में नहाने के लिए उतर गए। अचानक पांच साल का वंश गंगा में बह गया। वंश की जान खतरे में दिखाई दी तो उसकी मां गुड्डी देवी ने भी अपनी जान की परवाह किए बगैर गंगा में छलांग लगा दी। किसी तरह गुड्डी देवी वंश तक तो पहुंच गई, लेकिन खुद भी गंगा के तेज बहाव में बहने लगी। इस बीच नाव घाट पर ड्यूटी कर रहे जल पुलिस के जवान , विदेश, रवि राणा और राजेंद्र सिंह, सुभाष ध्यानी  ने मां बेटे को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाल लिया। जान बचाए जाने पर मां बेटे के साथ आए परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।