देहरादून। शनिवार देर रात महंत रोड स्थित एक मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल व पुलिस टीम ने आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात महंत रोड स्थित ज्ञान सिंह गोयल के मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। नमकीन के भरे पैकेटों की पेटियों में आग लगने से आग ने भयानक रूप ले लिया। आनन-फानन में पीड़ित ज्ञान सिंह ने पुलिस को सूचना दी और सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने से नमकीन से भरी पेटियां जलकर राख हो गई। कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मकान ज्ञान सिंह गोयल का है, जो नमकीन के होलसेल का काम करते हैं। मकान के ऊपरी तल पर नमकीन से भरी पेटियां रखी हुई थी, जो आगजनी में जलकर राख हो गई हैं। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टिया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।
मकान के ऊपरी मंजिल में लगी आग,सारा सामान जलकर राख
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।