उतराखंड की राजधानी देहरादून में अक्सर जंगली जानवरों के आंतक की खबरे आती रहती हैं। अब वहीं यहाँ पर गुलदार की धमक देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि देहरादून शहर के कई इलाकों में गुलदार दिखने की सूचना मिली हैं जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीमें अलर्ट हो गई हैं। वहीं शहर के रायपुर व राजपुर पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया और उन्हे रात में घर से न निकलने की अपील की, और सावधानी बरतने को कहा है।
जानकारी के अनुसार बता दे कि अभी तक देहरादून में 20 दिन के भीतर गुलदार दो बच्चों पर हमला कर चुका है। इसी बीच अब पुलिस को रायपुर के मयूर विहार में भी गुलदार दिखने की सूचना मिली थी।जिसके बाद से ही वन विभाग की टीमें यहां भी गश्त कर रही हैं। साथ ही रात में राजपुर और रायुपर थाना की पुलिस ने पेट्रोलिंग वाहनों से लाउडस्पीकर से लोगों को अलर्ट किया।
वहीं पुलिसकर्मी सायरन बजाते हुए लोगों को अलर्ट कर रहे हैं इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें पुलिसकर्मी कह रहे हैं कि क्षेत्र में गुलदार (तेंदुआ) घूम रहा है। इसलिए आप लोग घरों से न निकलें। और सतर्क रहें। आप लोगो को कहीं भी गुलदार दिखाई देता है तो इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दें। इसके अलावा अपील करते हुए कहा गया है कि जंगली क्षेत्रों में अकेले न जाएं। यदि आवश्यक हो तो हाथ में लाठी-डंडा अवश्य साथ में रखे। ऐसी जगह से समूह में लोगों के साथ रास्ते से गुजरें। साथ ही बच्चों का विशेष ध्यान दें उन्हे ऐसी जगहों पर न जाने दें, जहां गुलदार की आवाजाही आम हो।