उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वैश्विक निवेशक सम्मलेन के लिए लंदन पहुँच गए है। जहाँ पहुचते ही उत्तराखंड के प्रवासियों ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश के प्रवासियों ने गढ़वाली, कुमाउनी और जौनसारी लोकगीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। उत्तराखंडी पारंपरिक वेशभूषा में सभी प्रदेशवासी नज़र आए।
वहीं सीएम धामी ने भी लंदन में रह रहे सभी उत्तराखंड के लोगो का आभार जताया और कहा यहां मेरा सौभाग्य है कि उत्तराखंड के मुख्य सेवक के रूप में मुझे इन्वेस्टर सम्मिट की बैठक में शामिल होने के लिए लंदन आने का अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि इतने सारे लोगो को लंदन में देखकर लग रहा है कि यूके में भी एक छोटा उत्तराखंड बसता है। यह आये प्रवासियों को साल में एक बार अपने प्रदेश उत्तराखंड जरूर आना चाहिए।