UttarakhandDIPR

सीएम धामी ने दी महिला संविदा कर्मियों को बड़ी राहत,अब मिलेगी बाल्य देखभाल अवकाश

Aanchal
1 Min Read

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संविदा और आउटसोर्स पर लगे महिला कर्मचारियों को एक बड़ी राहत दी है I धामी सरकार ने अब सरकारी कर्मचारियों की तरह संविदा महिला कर्मचारियों को भी 15 दिन का बाल्य देखभाल अवकाश (सीसीएल) देना की घोषणा की है I इसके साथ ही महिला संविदा कर्मियों को भी छह महीने का मातृत्व अवकाश मिलेगा। इसके अलावा वहीं अब संविदा और आउटसोर्स पुरुष कर्मचारियों को बाल दत्तक ग्रहण अवकाश की सुविधा मिलेगी।

इसको लेकर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इन सभी प्रस्तावों पर अपना अनुमोदन दे दिया है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में शुक्रवार को इस प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। वहीं प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत ऐसी महिला कर्मचारियों, जिनका वेतन दैनिक कार्य पर निर्भर है। उन कर्मचारियों को भी अब राजकीय कर्मचारियों की तरह ही छह माह का मातृत्व अवकाश देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही संविदा व आउटसोर्स पुरुष कर्मचारियों को 15 दिन का पितृत्व अवकाश दिया जाएगा। इस पर भी अनुमोदन दे दिया गया है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।