सिखों के सबसे प्रसिद्ध और मान्याता वाले गुरुद्वारों में से एक है हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा I जो उतराखंड में स्तिथ है I जहाँ लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते है I इस बार भी दर्शन के लिए लाखो भक्त पहुचे I आपको बता दें कि 11 अक्टूबर को करीब दोपहर 1 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएँगे I वहीं गुरुद्वारा हेमकुंड ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा ने जानकारी दी कि इस वर्ष 20 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रदालुओं के लिए खोले गए थे। अभी तक दो लाख 27 हजार 500 श्रदालुओं ने हेमकुंड गुरुद्वारे में मत्था टेका है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि कम बारिश होने पर अब गोविंदघाट से घांघरिया तक एक बार फिर से हेली सेवा भी शुरू हो गई है। वहीं तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गुरुद्वारा कमेटी द्वारा रुद्रप्रयाग में एक गुरुद्वारा व धर्मशाला का निमार्ण किया जा रहा है, जिससे हेमकुंड साहिब आने वाले तीर्थ यात्रियों को दिक्कत नहीं होगी।