UttarakhandDIPR

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निर्धारित धनराशि से अधिक के साथ एक को पकड़ा

Aanchal
1 Min Read

चम्पावत। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा शारदा बैराज, बनबसा पर निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि ले जा रहें एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसके पास से मौजूद धनराशि जब्त कर ली है। इस सीमा पर 25 हजार से अधिक की धनराशि ले जाने पर कार्यवाही की जाती है।
जानकारी के अनुसार जनपद चंपावत के शारदा बैराज, बनबसा में 1 व्यक्ति से पुलिस ने 31500 रूपये की धनराशि जब्त कर ली गयी है। जिसने पूछताछ में अपना नाम सुरेश चन्द पुत्र डाल चन्द निवासी भोजीपुरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया। बरामद धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया और न ही उनके द्वारा कोई वैध प्रपत्र प्रस्तुत किये गये। जिस पर पुलिस ने बरामद धनराशी को नियमानुसार भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कस्टम कार्यालय बनबसा के सुपुर्द किया गया है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।