उत्तराखण्ड में लगातार बरस रही बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है I लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है I इससे जानमाल की हानि का खतरा बना हुआ है I बारिस से जनजीवन अस्त वस्त हो गया है I वहीं फिर 3 दिन में भारी बारिश का अलर्ट जारी हो गया है I बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में इन तीन दिनों में सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है। आज मंगलवार से अगले तीन दिन तक भारी बारिश की आशंका है। वहीं 23 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि इसके अलावा हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।