उतराखंड में भारी बारिश के चलते पहाड़ी और मैदानी दोनों क्षेत्रों में भारी तबाही हुई I वहीं पिछले दो दिनों से बारिश रुकी हुई है जिससे हालात सामान्य होने की स्तिथि थी I लेकिन मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में फिर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है I मौसम विभाग के मुताबिक़ प्रदेश के साथ जिलों में येलों अलर्ट जारी किया गया है I
आपको बता दें कि भारी वर्षा और बिजली गरजने के साथ मौसम विभाग ने देहरादून,टिहरी ,बागेश्वर ,नैनीताल,पिथौरागढ़ ,पौड़ी और चम्पावत में इन साथ जिलों में सावधानी बरतने की सलाह दी है I वही दूसरे जिलों में हलकी बारिश की संभावना जताई है I
लगातार हो रही बारिश से जान माल का काफी नुकसान हुआ है I कई जगाहो पर सड़कें बंद हो गई है I यातायात में काफी बाधाए आ रही है I