देहरादून। उत्तराखंड जैन समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर आर के जैन के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की ।
उन्होंने उत्तराखंड में जैन कल्याण बोर्ड के गठन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सोपा । उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार मध्य प्रदेश सरकार महाराष्ट्र सरकार आंध्र प्रदेश सरकार ने अपने प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा कर दी है, इसी प्रकार से उत्तराखंड में भी जैन समाज के धार्मिक संरचनाओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उत्तराखंड में भी जैन कल्याण बोर्ड के गठन की आवश्यकता है। उत्तराखंड जैन समाज जैन समाज की सभी आमनाओं का एकमात्र प्रदेश स्तरीय संगठन है जो सभी जैन धर्मस्थल एवं अन्य धार्मिक क्रियाकलाप के संवर्धन का कार्य कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस विषय में अपनी और से आश्वासन देते हुए कहा कि इस में जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी शीघ्र की जाएगी प्रतिनिधि मंडल में अल्पसंख्यक आयोग पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ आरके जैन उत्तराखंड जैन समाज के अध्यक्ष सुखमाल चंद जैन महामंत्री लकेश जैन मंत्री डॉक्टर रोहित जैन मॉडरेटर गोपाल सिंघल सदस्य सुनील जैन उपस्थित रहे।
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जैन ने की सीएम से मुलाकात
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।