UttarakhandDIPR

आज तक लागू नहीं हुआ गढ़वाल विश्वविध्यालय में EWS आरक्षण,छात्रों का रिजल्ट 2 साल से रुका

Aanchal
1 Min Read

प्रदेश के गढ़वाल विश्वविद्यालय ने संबद्ध अशासकीय कॉलेजों में अभी तक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को (ईडब्ल्यूएस) आरक्षण का लाभ ही नहीं दिया है। वहीं दूसरी तरफ अभी तक एनसीईटी के पत्र के आधार पर खुद अनुमति देने के बाद विवि ने बीएड कॉलेज के ईडब्ल्यूएस आरक्षण से दाखिला लेकर परीक्षा देने वाले छात्रों का दो साल से रिजल्ट ही जारी नहीं किया है।

वर्ष 2019 फरवरी में सभी नौकरियों, दाखिलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था। जिसमे तमाम शिक्षण संस्थानों में अलग से सीट बढ़ोतरी की गई थी। वहीं उत्तराखंड में भी मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में इस आरक्षण का लाभ देने के लिए अलग से सीट बढ़ोतरी की गई।

वहीं अब गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था। 10 अशासकीय कॉलेजों ने भी इसके लिए गढ़वाल विवि को पत्र भेजा था कि केंद्र सरकार के नियमों के तहत उनकी सीट बढ़ोतरी की जाए, ताकि ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ दे सकें, लेकिन इन कॉलेजों में यह आरक्षण केवल ओपचारिकता के लिए रह गया है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।