उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले दुनिया की दिग्गज कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए तैयार करने के लिए आज लंदन दौरे पर जा रहे है।
आज 25 सितंबर को प्रदेश सरकार का प्रतिनिधिमंडल सीएम की अगुवाई में लंदन के लिए रवाना होगा। जहाँ वे 26, 27 व 28 सितंबर तक रोड शो और बैठकें करेंगे और निवेशक सम्मेलन का निमंत्रण दिया जाएगा।
वहीं आपको बता दें कि सीएम धामी लंदन दौरे से पहले फ्रांस और स्पेन की दो नामी कंपनियों से पर्यटन सेक्टर में निवेश के लिए मुलाकात करेंगे। वहीं इसी को लेकर मुख्यमंत्री के सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक, फ्रांसीसी पोमा ग्रुप रोपवे के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है।
कंपनी के साथ 26 सितंबर को लंदन में बैठक होगी, जिसमें प्रदेश में इको फ्रेंडली मोबिलिटी पर चर्चा होगी।वहीं 27 सितंबर को बर्मिंघम में डब्ल्यूएमजी वार्बिक मैन्यूफैक्चरिंग ग्रुप के साथ बैठक होगी।