UttarakhandDIPR

पौड़ी गढ़वाल मे बादल फटने से मची तबाही, घरों में घुसा पानी…

Aanchal
1 Min Read

प्रदेश में जहाँ एक तरफ गर्मी का कहर जारी है लोग बढ़ते तापमान से परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ बुधवार को पौड़ी गढ़वाल में देर शाम बारिश और बादल फटने से तबाही का मंजर दिखा। भारी बारिश से सड़क बहने के साथ लोगों के घरों मे भी पानी घुस गया है। अचानक हुई तेज बरसात से गढ़वाल के पौड़ी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आम जन जीवन प्रभावित हो गया है। 

वहीं अब जिला आपदा प्रबंधन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। भारी बारिश के चलते पौड़ी के थलीसैंड,बैजरों मे सहायक नदियां उफान पर हैं। इसके साथ ही कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए है। जबकि सुखई क्षेत्र में बादल फटने से लोगों के घरों मे पानी घुस गया और इन लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किये जाने की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन राहत कार्य मे जुटी है।

इस मंजर को देख शासन-प्रशासन और लोगों को हैरान कर दिया है। वहीं जिलाधिकारी आशीष चौहान ने सभी अधिकारीयों को जल्द से जल्द क्षतीग्रस्त इलाकों का निरीक्षण कर राहत और दूरस्तीकरण के कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिए है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।