उत्तराखंड में युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं कोचिंग लेते हैं। वहीं सभी सरकारी पदों के लिए परीक्षा भी देते हैं।जिनमे से किसी को सफलता मिल जाती हैं किसी को नही मिलती। वहीं अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भी लोवर PCS परीक्षा-2021 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। बता दे कि इस परीक्षा में बहुत से युवाओं को सफलता हासिल हुई। जिसके साथ उन्होंने राज्य सरकार के विभिन्न पदों में अपना स्थान बनाया। इन उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से कई अभ्यर्थी नायब तहसीलदार चयनित हुए हैं।
वहीं रूद्रप्रयाग के आशीष रौतेला जो नगर पंचायत तिलवाड़ा के ग्राम मठियाणा में रहने वाले हैं अपनी कड़ी मेहनत और लगन से लोवर PCS कि परीक्षा उत्तीर्ण कर नायब तहसीलदार के लिए चयनित हुए हैं। आपको बता दे कि आशीष रौतेला ने राजकीय इंटर कॉलेज तिलकनगर से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की है। इसके बाद कंप्यूटर साइंस से बी टेक भी किया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आशीष रौतेला का चयन इससे पहले टैक्स कलेक्टर , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी , कनिष्ठ सहायक ( परिवहन विभाग ) में भी हो चूका है। वहीं अभी वर्तमान में आशीष तिलवाड़ा के नगर पंचायत में टैक्स कलेक्टर का पदभार संभाल रहे है। जबकि अभी आशीष रौतेला लोक सेवा आयोग की अप्पर PCS की मुख्य परीक्षा भी दे चुके है जिसका परिणाम की अभी प्रतिक्षा हैं।
आशीष ने अपनी इस सफलता को लेकर बताया कि उन्होंने लोवर PCS कि इस परीक्षा में बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी से परीक्षा पास की हैं। इसके अलावा वो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बच्चो को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाते भी थे। जिसके वह अपना खर्चा निकालते थे। जानकारी के अनुसार आशीष रौतेला के पढ़ाए गए कई बच्चों का चयन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी , पटवारी , सर्वे लेखपाल , पुलिस कांस्टेबल आदि परीक्षाओ में हो चुका है।
साथ ही आशीष रौतेला ने बताया कि उनका एक यूट्यूब चैनल भी है। जिसका नाम है UKSSSC guide। इसी चैनल से वो युवाओं को सरकारी परीक्षा के लिए तैयारी कराते हैं।