उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव के लिए मतदान के लिए महज दो दिन का समय बचा है। इसी को देखते हुए मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सीमाएं शाम पांच बजे से सील कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मतदान के दिन से 72 घंटे पहले इन सभी टीमों की ओर से अधिक गहनता से सत्यापन अभियान चलाया गया। बता दे कि ये अंतराष्ट्रिया सीमाएं प्रदेश के ऊधम सिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों से लगी हुई हैं। वहीं मतदान के तीन दिन पहले ही 12 पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री के साथ अपने गंतव्य को रवाना हो गई।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में 19 अप्रैल 2024 को प्रथम चरण में 11,729 पोलिंग बूथ पर मतदान होना है। वहीं राज्य के सभी 13 जिलों में 293 उड़नदस्ते और 252 सांख्यिकी निगरानी टीम तैनात की गई हैं। उसके साथ ही उत्तराखंड में मतदान को देखते हुए मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील कर दी गई है। जबकि पोलिंग पार्टियों में 11 उत्तरकाशी जिले और एक पोलिंग पार्टी पिथौरागढ़ जिले की है। वहीं आज 17 अप्रैल शाम पांच बजे से 19 अप्रैल शाम छह बजे तक राज्य में ड्राई डे रहेगा।