उत्तराखंड लोअर PCS परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए है। वहीं इस परीक्षा में राज्य के कई अभ्यर्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं राजधानी देहरादून के नालापानी रोड में स्थित GS vision institute के छात्रों ने उत्तराखंड सरकार के लोअर PCS परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन किया है।
आपको बता दे कि GS vision Institute के 10 अभ्यर्थी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में अधिकारी पदों के लिए चयनित हुए हैं। इन अभ्यर्थियों के राजकीय सेवा में चयनित होने से GS vision institute में खुशीयां मनाई जा रही है। वहीं संस्थान के निदेशक अरविंदर सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सभी चयनित छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
LOWER PCS SELECTION 2024: नाम और पद
1- प्रदीप सिंह ( नायब तेसीलदार)
2- मनीष नेगी ( मार्केटिंग इंस्पेक्टर)
3- पुष्कर सिंह रावत (सप्लाई इंस्पेक्टर)
4- किरण ( डिप्टी जेलर)
5- प्रदीप कुमार ( सप्लाई इंस्पेक्टर)
6- अखिलेश कुमार ( मार्केटिंग इंस्पेक्टर)
7- सुरेंद्र सिंह (मार्केटिंग इंस्पेक्टर)
8- प्रदीप पंत ( सप्लाई इंस्पेक्टर)
9- रजत मेहता ( लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर)
10- रेणु तिरुवा ( मार्केटिंग इंस्पेक्टर)