UttarakhandDIPR

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की नरकोटा-सुमेरपुर की 9.4 किमी लंबी मुख्य सुरंग हुई आर-पार

Aanchal
1 Min Read

रूद्रप्रयाग: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ब्रॉड गेज 125 किमी लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की तीसरी सबसे लंबी 9.4 किमी मुख्य सुरंग नरकोटा-सुमेरपुर सफलतापूर्वक आरपार कर दी गई है। मेघा कंपनी ने जून 2021 में सुरंग का कार्य शुरू किया था।

कार्यदायी कंपनी ने आठ सौ मजदूरों की मदद से तीन वर्ष और चार माह में सुरंग को आरपार कर दिया है। नरकोटा से सुमेरपुर तक 20 किमी लंबी मुख्य व एस्केप टनल बनाई गई हैं।

सोमवार देर रात्रि को मेघा कंपनी के मजदूरों ने सुरंग के अंतिम छोर पर विस्फोट कर उसे आरपार किया। इस उपलब्धि पर अधिकारियों ने सभी मजदूरों व कर्मचारियों को बधाई दी। मेघा कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि नरकोटा से सुमेरपुर तक यह मुख्य सुरंग है।

इतनी ही लंबाई की एस्केप टनल भी बनाई गई है, जिसे चरणबद्ध तरीके से दो माह पूर्व आरपार किया जा चुका है। मेगा कंपनी के मुख्य परियोजना प्रबंधक एचएन सिंह ने बताया कि रेल लाइन परियोजना की यह तीसरी बड़ी सुरंग है। इसके निर्माण में कई दिक्कतें भी आईं, लेकिन उनका सफलतापूर्वक सामना किया गया।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।