UttarakhandDIPR

ऋषिकेश में नामी मिर्गी रोग विशेषज्ञ का भंडाफोड़, चला रहा था रिजॉर्ट में अवैध कसीनो

Aanchal
1 Min Read

ऋषिकेश के नामी मिर्गी रोग विशेषज्ञ का अवैध कसीनो का भंडाफोड़ किया है। मिर्गी रोग विशेषज्ञ आरके गुप्ता के पौड़ी के गंगा भोगपुर में बने नीरज फॉरेस्ट रिजार्ट के वेलनेस सेंटर में चल रहे कसीनो से पुलिस ने 37 लोगों को पकड़ा। आपको बता दें कि इनमें 5 महिलाए और ऋषिकेश कोतवाली का सिपाही भी शामिल है। पुलिस ने मौके से 5 लाख से ज्यादा कैश,3,993 कसीनो चिप्स, 37 मोबाइल फोन, छह शराब की बोतलें भी बरामद की हैं।


पौड़ी के लक्ष्मणझूला थाने में पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक और वह काम कर रहे लोगो के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कर दी है। साथ ही रिजॉर्ट के वेलनेस सेंटर को भी बंद कर दिया है।


मामले के बारे में एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि सूचना मिली थी कि नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कसीनो का संचालन हो रहा है। जिसके बाद एएसपी कोटद्वार जया बलोनी और सीओ श्रीनगर रविंद्र चमोली के नेतृत्व में टीम बनाई और बृहस्पतिवार देर रात रिजॉर्ट में छापा मारकर कसीनो का भंडाफोड़ किया।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।