उत्तराखंड के आम जन के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। प्रदेश में स्वर्ण मंदिर अमृतसर के लिए एक साप्ताहिक और ट्रेन चलने वाली है।बता दे कि आज केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट इस ट्रेन का प्लेटफार्म नंबर 1 से हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए टाइमटेबल भी जारी हो गया है।
जानकारी के अनुसार बता दे कि ये ट्रेन लालकुआं रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। वहीं ट्रेन में सवार होकर रुद्रपुर में सिख समुदाय से भेंट करेगी। इसके बाद ट्रेन को रुद्रपुर से भी हरी झंडी दिखाकर अमृतसर के लिए रवाना किया जाएगा। इस उद्घाटन को लेकर के लालकुआं में प्लेटफार्म नंबर एक पर तैयारियां पूरी हो गई है।
बता दे कि ये ट्रेन 15015/15016 लालकुआँ- अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस ट्रेन हर मंगलवार को लालकुआं से चलेगी वहीं 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से चलेगी। वहीं 15015 लालकुआँ-अमृतसर एक्सप्रेस 05 मार्च, 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुआँ से 13.40 बजे प्रस्थान कर अमृतसर 02.20 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा 15016 अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस 06 मार्च, 2024 से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 05.55 बजे प्रस्थान कर लालकुआँ 17.35 बजे पहुंचेगी।