उत्तराखण्ड में विश्व पर्यावरण दिवस पर टूरिज्म के शौकीन लोगो को एक बड़ा झटका मिला है। आपको बता दें कि शासन ने गंगोत्री नेशनल पार्क सहित कई राष्ट्रीय पार्कों, वन्य जीव विहार के प्रवेश शुल्क में 33.33 फीसदी बढ़ोतरी कर दी गई है।
वही आज बुधवार से ही उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क व गोविंद वन्यजीव विहार में यह बढ़ोतरी लागू होगी।
इन नए बदलाब को लेकर उत्तरकाशी के जिला पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया कि शासनादेश मिलने के बाद ही गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने इसे पर्यटन विभाग को भेज दिया है।
वहीं इसे लेकर पर्यटन विभाग ने पोर्टल पर पुराने प्रवेश शुल्क की दरों में बदलाव कर इसे विश्व पर्यटन दिवस पर बुधवार से लागू करने की तैयारी कर ली है।
ये है एंट्री फीस में बदलाव
1- राज्य के कार्बेट टाइगर रिजर्व में भारतीय सैलानियों को 200 की जगह 500 और विदेशी पर्यटकों को 900 की जगह 1500 देने होंगे।
2- राजाजी टाइगर रिजर्व में भारतीय पर्यटकों को 150 की जगह 300 रुपये, जबकि विदेशियों को 600 की जगह 1000 रुपये प्रवेश शुल्क देना होगा।
3-विश्व धरोहर फूलों की घाटी में भारतीय पर्यटकों को 150 की जगह 200 और विदेशी पर्यटकों को 600 की जगह 800 एंट्री फीस देनी पड़ेगी।