UttarakhandDIPR

गाड़ी का नंबर गलत होने से पुलिस सिपाही और टोलकर्मियों के बीच हुई हाथापाई

Aanchal
1 Min Read

हरिद्वार के बहादराबाद में यूपी पुलिस के सिपाही और टोलकर्मियों के बीच हाथापाई हो गई। इसकी वजह है कि पर्ची में गाड़ी का नंबर गलत डाल दिया था। वहीं टोलकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मी के बेटे को धक्का दिया। और मारपीट शुरू की। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और तीन टोल कर्मियों को पकड़ थाने ले गई।

यह घटना गुरुवार रात की है जब यूपी से आया पुलिसकर्मी वीर सिंह अपने परिवार के साथ बहादराबाद टोल प्लाजा से वापस घर मेरठ लौट रहे थे। उन्होंने प्लाजा पर टोलकर्मियों को अपना परिचय पत्र दिखाया।

लेकिन टोल कर्मियों ने टोल टैक्स देने के बाद ही गाड़ी पास करने को कहा, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने दो सौ रुपये की रसीद कटवा ली। वहीं कुछ दूर पहुंच पुलिसकर्मी ने देखा तो गाड़ी का नंबर रसीद पर गलत था।

इस घटना को लेकर थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि प्रकरण में तीन टोलकर्मियों को हिरासत में लिया गया है। अब मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।