देहरादून: चारधाम यात्रा को लेकर गुरुवार से 20 मार्च से आरम्भ हो चुके हैं. रजिस्ट्रेशन कराने वाले यात्रियों को आधार कार्ड कि डिटेल देना अनिवार्य होगा। यात्रा अगले माह 30 अप्रैल से प्रारंभ हो जायेगी। वहीं इस बार यात्रा के लिए साठ प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ही ऑनलाईन किए जायेंगे। जबकि 40 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ऑफलाईन होंगे।
चारधाम यात्रा को लेकर गुरुवार से 20 मार्च से आरम्भ हो चुके हैं. रजिस्ट्रेशन कराने वाले यात्रियों को आधार कार्ड कि डिटेल देना अनिवार्य होगा। यात्रा अगले माह 30 अप्रैल से प्रारंभ हो जायेगी। वहीं इस बार यात्रा के लिए साठ प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ही ऑनलाईन किए जायेंगे। जबकि 40 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ऑफलाईन होंगे।
चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह नकी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए यात्रा के शुरूआती 15 दिन तक रजिस्ट्रेशन सेंटर 24 घंटे खुले रहेंगे। इसके साथ ही विभाग की ओर से हरिद्वार व ऋषिकेश के साथ यात्रा मार्गों पर भी रजिस्ट्रेशन सेंटर की संख्या को भी बढाया जायेगा।
चारधाम यात्रा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसइ https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर जांय. यहां उपलब्ध रजिस्टर या लॉग -इन पर क्लिक करें। अब यहां मोबाईल नंबर की मदद से लॉग -इन करें. इसके बाद मांगी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, राज्य व आधार कार्ड डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।