देहरादून: उत्तराखंड में 2017 से ही बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार है। पार्टी ने 4 जुलाई 2021 को पुष्कर सिंह धामी को जिम्मेदारी सौंपी थी…उसके बाद चुनाव हुआ जिसमें पार्टी को जीत दर्ज की और उसके बाद दूसरा कार्यकाल 23 मार्च 2022 को शुरू हुआ जो अब तक जारी है..दूसरे कार्यकाल का तीन वर्ष पूरा हो गया है…लिहाजा मुख्यमंत्री तीन वर्षों की उपलब्धियां गिना रहे हैं। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में युवा उत्तराखंड युवा मुख्यमंत्री की अच्छी सोच, मेहनत और दृढ़ शक्ति से तीव्रता से आगे बढ़ रहा है।
नकल विरोधी, दंगा रोधी और धर्मांतरण कानून लागू हुआ
परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए नकल विरोधी कानून उत्तराखंड में लागू किया गया। धर्मांतरण कानून की दिशा में भी प्रदेश में अहम कदम उठाया है। वहीं प्रदेश में दंगा रोधी कानून बना सीएम ने साफ किया कि प्रदेश में दंगा करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने भू-कानून का जिक्र करते हुए कहा कि लंबे समय से भू कानून को लिए उठ रही, इस मांग को भी राज्य सरकार ने पूरा किया है। ऐसे कई बड़े उदाहरण 3 साल के दौरान उत्तराखंड में किए गए हैं।
अवैध अतिक्रमण पर सख्त सीएम धामी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बरकरार रखने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं। प्रदेश में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है जिससे हजारों एकड़ भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई है। खासकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बनी अवैध मजारों को ध्वस्त किया गया है। सीएम ने कहा कि इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने दंगा विरोधी कानून भी लागू किया। जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचने पर दंगा करने वाले लोगों को ही नुकसान की भरपाई करनी होगी।
प्रदेश में तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा
योग नगरी ऋषिकेश में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. पूर्णागिरी मंदिर जाने वाले मार्ग को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2021 में कुंभ मेला कोरोना महामारी के कारण प्रभावित रहा था, लेकिन इस बार अर्द्ध कुंभ को दिव्य और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।
धामी सरकार के तीन साल में बड़े काम
प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड UCC लागू किया गया, सशक्त भू कानून प्रदेश में लागू हुआ, दंगा विरोधी कानून धामी सरकार ने पास किया, परीक्षाओं में नकल विरोधी कानून भी धामी सरकार लेकर आई, कठोरतम धर्मांतरण कानून लेकर आए, लव जिहाद और लैंड जिहाद की साजिशें पर पूर्ण विराम लगा, प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बड़ा बजट प्रदेश को मिला, अटल आयुष्मान योजना में 600 करोड़ रुपया राज्य का अभी तक खर्च हुआ, 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया गया, इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश में बड़ा निवेश आया।