प्रदेश पर में भारी बारिश के कारण आए दिन जानमाल का काफी नुकसान हो रहा है I सभी जगह नदी नाले तेज़ पानी के बहाव में बह रहे है I वहीं मंगलवार सुबह भारी बारिश के चलते नदी में बहाव तेज होने पर एक कार नदी में बह गयी। जानकारी के अनुसार लोगों ने कार चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। उसी दौरान यह हादसा हुआ।
बता दें कि सुबह कोटद्वार भाबर में एक तेज़ पानी के बहाव से भरे गदेरे में कार बह गई। कार में एक चालक भी मौजूद था जिसने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। नदी में बहाव तेज होने के कारण ये हादसा हुआ I इस दौरान के दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।