उत्तराखंड में अगले साल निकाय चुनाव होने है जिसके लिए तैयारियां तेजी से बढ़ने लगी हैं। वहीं इस निकाय चुनाव के लिए करीब डेढ़ साल से सर्वेक्षण कर रहे एकल सदस्यीय समर्पित आयोग ने ओबीसी सर्वे पूरा कर लिया है। जानकारी के अनुसार इसी महीने आयोग अपनी इस रिपोर्ट को सरकार को सौंप सकता है। इस सर्वे रिपोर्ट के आने के बाद ही इसी के आधार पर ही निकायों में मेयर व पार्षद, सभासदों के पद आरक्षित होंगे।
निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग इन दिनों मतदाता सूची तैयार करने में लगा हुआ है। वहीं एकल सदस्यीय समर्पित आयोग भी ओबीसी सर्वेक्षण करा रहा था। जिसको लेकर अब आयोग ने सर्वेक्षण के हिसाब से सभी निकायों में रिपोर्ट तैयार कर ली हैं।
आयोग के अधिकारी के अनुसार सर्वेक्षण का काम पूरा होने के बाद अब अंतिम रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इसी माह रिपोर्ट तैयार हो जाएगी और मुख्यमंत्री को सौंप दी जाएगी। जबकि निर्वाचन आयोग फरवरी में अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा। वहीं फिर आम चुनाव की आचार संहिता भी लागू हो जाएगी, जिसके बाद ही निकाय चुनाव हो पाएंगे।