UttarakhandDIPR

पहले बाल कटवाने के विवाद में युवक पर उस्तरे से हमला कर किया घायल

Aanchal
2 Min Read

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में नाई की दुकान में बाल कटवाने को लेकर हुए विवाद के बाद युवक के पेट में कुछ युवकों ने उस्तरे से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
खानपुर थाना क्षेत्र के याहियापुर गांव निवासी गोविंद लक्सर की एक निजी फैक्ट्री में कार्य करता है। वह ड्यूटी से घर लौट रहा था और रास्ते में प्रहलादपुर गांव स्थित नाई की दुकान में बाल कटवाने लगा। इसी दौरान प्रहलादपुर निवासी दीपक, अंकित, शुभम व पंकज, दुकान पर आए। आरोप है कि उन्होंने पहले अपने बाल कटवाने की बात कहते हुए गोविंद को कुर्सी से जबरन खड़ा करने लगे।
गोविंद ने उनसे पहले आने की बात कहते हुए पहले बाल कटवाने की बात कही। आरोप है कि इस बात से गुस्साए युवकों ने नाई की दुकान से उस्तरा उठाकर गोविंद के पेट में हमला कर दिया। जिससे गोविंद लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने ईंट से उसके सिर पर वार किए। नाई ने शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। सूचना मिलने पर उसके परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। जिस पर आरोपी मौके से भाग निकले।
परिजन घायल को लक्सर सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। गोविंद के परिजनों की तहरीर पर खानपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि मामले आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।