UttarakhandDIPR

पिटबुल के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत, लोगों ने इस नस्ल के कुत्ते पालने पर रोक की मांग

Aanchal
2 Min Read

रुड़की में पिटबुल ने एक बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला किया । वहीं हमले में बुरी तरह से घायल हुई महिला ने उपचार के दौरान ऋषिकेश एम्स में दम तोड़ दिया है। इसकी सूचना मिलते ही रुड़की पुलिस एम्स पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं, पुलिस इस मामले को लेकर वैधानिक राय ले रही है जिससे आगे की कारवाई की जा सके।

आपको बता दें कि सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा निवासी बुजुर्ग महिला कला देवी आठ दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे पोस्टऑफिस वाली गली में जा रही थी। उसी दौरान पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने अचानक से उनपर जानलेवा हमला कर दिया था। जब महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें कुत्ते से छुड़ाया । लेकिन हमले में केला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पिटबुल ने उनके मुंह समेत शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह नोच डाला था।

महिला को गंभीर हालत में रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने महिला को ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने महिला के बेटे संजय की तहरीर पर पिटबुल के मालिक पर केस दर्ज किया। साथ ही घायल महिला का बयान भी दर्ज किए गए।

लेकिन महिला ने शनिवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पिटबुल के हमले में घायल महिला की मौत हो गई है। एम्स में ही महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है।

वहीं दूसरी तरफ महिला की मौत से आसपास के लोगो में दहशत फैल गई है। महिला की मौत की सूचना मिलते ही आसपास रहने वाले लोगों को दहशत सता रही है कि भविष्य में पिटबुल कुत्ता किसी पर भी हमला कर सकता है। साथ ही स्थानीय लोगों ने कहा कि इस नस्ल के कुत्ते के घर में पालने पर रोक लगनी चाहिए। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सके।

Share This Article
By Aanchal
Follow:
आंचल ने MIT देहरादून से मॉस काम की पढ़ाई की है। इसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में काम किया। अगस्त २०२३ से इस पोर्टल में बतौर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूर्सस हैं।