उत्तराखंड के मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीआरडी के जवानो के लिए एक घोषणा की है I कैबिनेट की बैठक के दौरान यह एक प्रस्ताव में कहा गया कि अब सांप्रदायिक दंगों में डयूटी के दौरान जवान की मौत होने पर मिलने वाली एक लाख की धनराशि को बढ़ाकर अब दो लाख रुपये कर दिया गया है। साथ ही जवानो के बच्चों को मिलने वाली धनराशी एक हज़ार कर दी गई है I
बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रांतीय रक्षक एवं विकास दल के स्वयंसेवकों को दी जाने वाली सहायता को अधिक उपयोगी बनाने के कैबिनेट के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है I सीएम धामी ने घोषणा कि अब होमगार्ड की तरह ही पीआरडी के जवानो को सामाजिक सुरक्षा बीमा का लाभ दिया जाएगा। अब पीआरडी के आश्रितों को जवानों की ओन ड्यूटी मौत पर 2 लाख दिए जायेंगे I वित्त एवं न्याय विभाग से भी कल्याणकोष नियमावली में संशोधन के लिए की सहमति ले ली गई है।